[Looteri Dulhan Frauds] Duped 1.25 cr Looteri Dulhan Arrested now, Beware Boys Beware
- 351
- 2
-
- Last Comment
जयपुर पुलिस के हत्थे चढ़ी लुटेरी दुल्हन (सीमा उर्फ निक्की) वेबसाइट के जरिए अमीर और हाईप्रोफाइल लोगों को शिकार बनाती थी। LLB की पढ़ाई कर रही लुटेरी दुल्हन ने दो प्रमुख मेट्रोमोनियल साइट पर अलग-अलग नाम से रजिस्ट्रेशन कर रखा था। शादी होते ही पति पर खुद को बिजनेस पार्टनर बनाने का दबाव बनाती। मना करने पर रेप के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती थी। आरोप है कि इसी तरह इसने ज्वेलर को भी लूटा।
देहरादून की रहने वाली लुटेरी दुल्हन ने 10 साल में 3 हाईप्रोफाइल लोगों को इसी तरीके से ठगा। जयपुर में ज्वेलर को लूटने से पहले आगरा में एक बिजनेसमैन और गुरुग्राम (हरियाणा) के NRI इंजीनियर को ठग चुकी थी। वह बीकॉम तक पढ़ी है। अब देहरादून से एलएलबी कर रही है। अभी फर्स्ट ईयर में है।
भास्कर ने इस संबंध में पुलिस अधिकारियों व पीड़ितों से बात कर इस शातिर युवती के वारदात करने के तरीके के बारे में जानने की कोशिश की। पढ़िए ये रिपोर्ट…
जयपुर में ज्वेलर को ठगने वाली लुटेरी दुल्हन सीमा उर्फ निक्की।
ज्वेलर को मासिक इनकम एक करोड़ लिखना पड़ा भारी जयपुर के झोटवाड़ा इलाके के 37 वर्षीय ज्वेलर की पत्नी का 2 अप्रैल 2022 को निधन हो गया था। उसके परिजन बच्चों की देखभाल करने के लिए दोबारा शादी का दबाव बना रहे थे। इस पर उसने मेट्रोमोनियल साइट पर रजिस्ट्रेशन किया। साइट पर खुद के रिलेशनशिप स्टेटस के साथ ही अपनी मासिक इनकम एक करोड़ रुपए लिखी।
ये देखकर देहरादून की सीमा उर्फ निक्की ने संपर्क किया और मिलने के लिए अपने शहर बुलाया। उसने मुलाकात के दौरान ज्वेलर को बताया कि वह गरीब परिवार की है।
इस मुलाकात के 10 दिन में ही सीमा ने ज्वेलर पर शादी के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। आखिरकार दोनों ने एक महीने के अंदर ही 23 फरवरी 2023 को जयपुर के मानसरोवर में शादी की। इस दौरान वह करीब 5 महीने परिवार के साथ रही और 28 जुलाई 2023 को ज्वेलरी, रुपए और अन्य कीमती सामान समेटकर फरार हो गई। इस दौरान सीमा ने देवर व ससुर पर रेप का केस भी दर्ज करा दिया।
देहरादून पुलिस ने लुटेरी दुल्हन की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर की जांच की। आरोप सही नहीं पाए गए। इस पर बाद में एफआर लगा दी गई।
मोबाइल ब्लूटूथ से ज्वेलर की बेटी को हुआ शक ज्वेलर के भाई ने बताया कि सीमा अपना मोबाइल किसी को नहीं देती थी। एक दिन ज्वेलर की 15 साल की बेटी को कार में सीमा का मोबाइल मिला। उसने ब्लूटूथ से गाने चलाने के लिए कार की डिवाइस से इसे कनेक्ट करने की कोशिश की। इस दौरान उसके मोबाइल की ब्लूटूथ हिस्ट्री में बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज और अन्य लग्जरी कारों के नाम और नंबर सेव मिले।
लड़की ने अपने चाचा को इस बारे में बताया कि सीमा खुद को गरीब परिवार से बताती है, लेकिन उसका मोबाइल इतनी महंगी कारों से कैसे कनेक्ट हुआ होगा? इस पर परिवार को सीमा पर शक हुआ और वो सतर्क भी हो गए। उससे पहले ही सीमा घर से नकदी व ज्वेलरी समेटकर फरार हो चुकी थी।
सीमा उर्फ निक्की के मोबाइल का डेटा रिकवर करने पर उसकी सारी चालाकी का पता चला।
मोबाइल के बैकअप ने खोला राज ज्वेलर ने सीमा के खिलाफ झोटवाड़ा पुलिस थाने में केस दर्ज कराया और अपने स्तर पर उसकी पहचान और तलाश में जुट गए। सीमा और उसके परिजनों के मोबाइल नंबर बंद आ रहे थे। इस दौरान उन्हें ध्यान आया कि सीमा का मोबाइल खराब होने पर उन्हाेंने उसे ठीक कराने के लिए एक बार मोबाइल शॉप पर दिया था।
उन्होंने दोबारा दुकानदार से संपर्क किया और उस मोबाइल का बैकअप डाटा की जांच की तो कई चौंकाने वाली जानकारी मिली। सीमा के मोबाइल में पूर्व में ठगी के शिकार हुए लोगों के नंबर, फोटो बरामद हुए। इस पर ज्वेलर के परिवार ने मोबाइल डाटा के आधार पर अन्य पीड़ितों से संपर्क किया। पुलिस को भी महत्वपूर्ण दस्तावेज उपलब्ध कराए।
सीमा को 22 दिसंबर को पुलिस देहरादून से गिरफ्तार कर जयपुर लाई थी। पूछताछ में उसने कई खुलासे किए हैं।
बिजनेस में पार्टनर बनना चाहती थी सीमा पीड़ित ज्वेलर के भाई ने बताया कि शादी के कुछ दिनों बाद ही सीमा ने ज्वेलर के बिजनेस की जानकारी लेनी शुरू कर दी थी। वह ज्वेलर पर कानूनी तौर पर उसे पार्टनर बनाने का दबाव बनाने लगी थी। मई 2023 में इस बात को लेकर घर में विवाद हुआ तो देवर, देवरानी और माता-पिता अलग हो गए। सीमा व ज्वेलर अकेले फ्लैट में रहने लगे थे।
उन्होंने बताया कि सीमा को जब लगा कि उसका पति न तो उसे बिजनेस में पार्टनर बना रहा है और न ही उसे दुकान संभालने दे रहा है तो उसने लूट की साजिश को अंजाम दिया। ज्वेलर के परिवार को अब तलाक के केस में भरण-पोषण में रुपए ऐंठने की चिंता सता रही है। सीमा इससे पहले के दो मामलों में भी ऐसा ही कर चुकी है।
सीमा के परिजनों की पहचान में जुटी पुलिस वारदात के बाद पीड़ित ने झोटवाड़ा थाने में केस दर्ज कराया, लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर वे डीसीपी वेस्ट अमित कुमार से मिले। डीसीपी ने केस की जांच मुरलीपुरा इंचार्ज को सौंप दी। डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि सीमा ने देहरादून कोतवाली पुलिस थाने में ज्वेलर और उसके परिवार पर रेप व घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया था।
इस मामले में देहरादून पुलिस ने एफआर लगा दी है। ज्वेलर की जयपुर में हुई शादी में सीमा की तरफ से पिता, मां, भाई, बड़ी बहन और जीजा शामिल हुए थे। ज्वेलर का 4 मंजिला घर, दो दुकान और बिजनेस को देखते हुए सीमा ने इन्हें ठगने का प्लान बनाया था।
जांच में सामने आया कि सीमा ने तीनों ही मामलों में देहरादून से बाहर ससुराल में जाकर ही शादी की। इन शादी में उसका परिवार ही शामिल होता था। पुलिस शादी में शामिल हुए लोगों की पहचान करने में जुटी है कि वो सही में आरोपी के परिजन हैं या इस गिरोह में सीमा के साथी। इन वारदातों में इनकी भूमिका की भी जांच की जा रही है।
पहला शिकार बना आगरा का बिजनेसमैन सीमा ने आगरा (UP) के एक बिजनेसमैन से 2013 में मेट्रोमोनियल साइट के जरिए संपर्क किया था। दोनों ने शादी की और कुछ दिनों बाद बिजनेसमैन को नपुंसक बताकर जेठ व ससुर पर न्यू आगरा पुलिस थाने में रेप का केस दर्ज करा दिया। इसके बाद सीमा ने राजीनामा किया और पति व उसके परिवार से 75 लाख रुपए ऐंठ लिए। जब भास्कर ने पीड़ित बिजनेसमैन से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि महिला बहुत शातिर है। हालांकि कभी न कभी पाप का घड़ा भरता है और वही उसके साथ हाे रहा है। वे अब सीमा को भूल कर अपनी लाइफ में आगे निकल चुके हैं।
दूसरा शिकार गुरुग्राम का एनआरआई इंजीनियर आगरा के बिजनेसमैन को ठगने के बाद सीमा ने मेट्रोमोनियल साइट पर ही अगला शिकार तलाशना शुरू कर दिया। इस बार उसने गुरुग्राम (हरियाणा) के एनआरआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर को फंसाया। इंजीनियर तलाकशुदा था। सीमा ने 2014 में उससे शादी की थी। दिवाली पर जब एक दिन जोधपुर से इंजीनियर का ममेरा भाई एक रात के लिए घर पर रुका तो सीमा ने उसके खिलाफ गुरुग्राम के महिला थाना में रेप का केस दर्ज करा दिया। अपने पति पर भी अननेचुरल सेक्स का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया।
सीमा इसके बाद देहरादून गई और वहां की फैमिली कोर्ट में भरण-पोषण का वाद दायर कर दिया। पुलिस के अनुसार रेप के मामले में इंजीनियर और उसका भाई गिरफ्तार हुए। दोनों ने राजीनामा करने की बजाय कोर्ट में केस लड़ा। सीमा ने हरियाणा-चंडीगढ़ हाईकोर्ट में पति के खिलाफ दर्ज केस में राजीनामा कर 8 सितंबर 2022 को 10 लाख रुपए लेकर समझौता कर लिया। कोर्ट ने 8 साल बाद 5 जून 2023 को दोनों को आरोपों से बरी कर दिया।
पिता गोलगप्पे सप्लायर, बेटी बनी लुटेरी दुल्हन जयपुर पुलिस ने बताया कि सीमा के पिता मुजफ्फरनगर (UP) के रहने वाले हैं। कुछ साल पहले वे परिवार सहित देहरादून (उत्तराखंड) के लक्खी बाग इलाके में बस गए थे। सीमा के पिता गोलगप्पे सप्लाई करते हैं। वहीं, मां गृहिणी हैं। सीमा ने देहरादून से ही बीकॉम किया था। हाल ही में उसने कानून की पढ़ाई के लिए एलएलबी फर्स्ट ईयर में एडमिशन लिया है। उसकी बड़ी बहन शादीशुदा है। अपने ससुराल में रहती है। सीमा का भाई कोई काम नहीं करता है।
लग्जरी लाइफ जीने के लिए बनी लुटेरी दुल्हन देहरादून व जयपुर पुलिस की जांच में सामने आया कि सीमा लग्जरी लाइफ स्टाइल के चलते पैसे ऐंठने व शादी करने की आदी हो गई। सीमा ने तीनों मामले एक ही तरीके और एक तरह की धाराओं के दर्ज कराए। देहरादून पुलिस ने अपनी जांच में इसकी पुष्टि करते हुए सीमा की ओर से दर्ज कराए केस में एफआर लगा दी। इसके साथ ही उसके खिलाफ कार्रवाई करने की अनुशंसा की।
डीसीपी पश्चिम जयपुर अमित कुमार ने बताया कि झोटवाड़ा (जयपुर) थाने में दर्ज केस में पीड़ित ने सही जांच नहीं होने की जानकारी देते हुए दोबारा जांच का आग्रह किया था। इस दौरान पीड़ित ने पुलिस को साक्ष्य पेश किए और बताया कि कैसे उनके परिवार से ठगी की गई। उन्हें सताया जा रहा है। इस पर केस रिओपन कर जांच मुरलीपुरा थाना इंचार्ज को सौंपी गई। अभी आगे की पूछताछ जारी है।
लुटेरी दुल्हन गैंग की ये खबरें भी पढ़िए...
पहली बार कैमरे पर लुटेरी दुल्हन, भास्कर रिपोर्टर बना दूल्हा:भाई बनकर पति कराता है डील, दलाल बोला- डेढ़ लाख में लड़की तुम्हारी
ऊपर तस्वीर में चेक शर्ट में हैं भास्कर रिपोर्टर रणवीर चौधरी और साथ में है- लुटेरी दुल्हन।
जी हां, आज तक आपने लुटेरी दुल्हनों के किस्से सिर्फ सुने होंगे, लेकिन आज राजस्थान मीडिया के इतिहास में पहली बार दैनिक भास्कर दिखा रहा है- ऑन कैमरा लुटेरी दुल्हन का स्टिंग ऑपरेशन...
50 रुपए के स्टांप पर सगाई, अंधेरे में शादी:दलाल 3 महीने की गारंटी लेते हैं, 3 दिन में भागीं दुल्हनें...पढ़िए पार्ट-2
बाड़मेर के सूरजमल की शादी UP की रागिनी से हुई। सुहागरात पर सूरजमल को पता ही नहीं चला कि कब उसे नींद आ गई। सुबह 4 बजे आंख खुली तो अलमारी का ताला टूटा था। मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था और रागिनी घर से गायब। चंद मिनटों में माजरा समझ में आ गया। रागिनी ने देर रात 3 लाख कैश और गहने समेटे, छत से बिस्तर सड़क पर फेंका और उस पर कूद कर फरार हो गई...
- Sort By