Bullet Train Chalayenge.. Bhutan Ko Help Karenge... [ मुजफ्फरनगर हादसे में बड़ा खुलासा: 3 दिन से टूटा पड़ा था दूसरा ट्रैक, सोता रहा रेलवे ]
- 906
- 17
-
- Last Comment
मुजफ्फरनगर ट्रेन हादसे के बाद सामने आये गेटमैन के ऑडियो ने केस में नया मोड़ ला दिया है. इस ऑडियो में गेटमैन खुलासा कर रहा है कि खतौली में रेल पटरी रेलवे कर्मचारियों ने ही काटी थी, मगर ट्रेन आने से पहले वो उसे जोड़ नहीं पाए. यही वजह रही कि इतना बड़ा हादसा हो गया.
इसी ऑडियो क्लिप में आगे गेटमैन ने एक और बड़ा खुलासा किया है. गेटमैन ने बताया है कि शनिवार रात हुए हादसे से दो दिन पहले भी इस तरीके का मामला सामने आया था. गेटमैन के मुताबिक, घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही 2 दिन पहले ही एक दूसरी पटरी टूटी हुई मिली थी. गेटमैन का कहना है कि तीन दिन तक उस तरफ कोई नहीं गया. गेटमैन के मुताबिक, इस लाइन के 2 स्लीपर भी टूटे हुए मिले थे, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो पटरी काफी पहले टूट गई होगी. बावजूद इसके किसी ने उसकी सुध नहीं ली. हालांकि, ये गनीमत रही कि वहां से ट्रेन गुजरती रहीं और किसी हादसे का शिकार नहीं हुईं. गेटमैन ने बताया कि इस मामले में जेई को दिल्ली भी तलब किया गया था.
गेटमैन ने अपनी बातचीत में ये भी कहा है कि दो दिन पहले ऐसा ही हादसा सामने आने के बावजूद कोई मुस्तैदी नहीं दिखाई गई, जिस वजह से खतौली में ट्रेन हादसा हुआ.
बता दें कि शनिवार शाम हुए इस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि करीब 150 लोग घायल बताए जा रहे हैं.
- Sort By
These days even school kids can do the spy job and apps are available too.
Audio may be recorded by some mediaman.
We should not have disrespect towards lower grade employees .
In any sane country, both Gorakhpur and Muzzafarnagar incident would be labeled acts of willful murder by the government. An accident is when the unexpected happens. not fixing oxygen issue or leaving tracks damaged are NOT accidents. People should go to jail.
Congress will break more rain lines, to create wave againt modiji.
Rather, say Khangressi/ terrorist can do any damage to defame BJP government.
What were the ticket prices at the beginning of this gov’s tenure and what is it now, compare. They will tell you to pay more to get more, what has changed in railways ever since?
Best Minister in the govt because he gave diaper to one passenger who tweeted.
BJP IT Cell active here also.
Of course Congress govt is responsible for these accidents. Had they not created the railway lines and hospitals, these incidents would not have occurred at all.
Funny People.
Modi spoke big about bullet trains and has been looting passangers by collecting taxes left and right from the passangers , but failed miserably to provide basic safety necessities to the passangers.
किरपा यात्री गण ध्यान दे अपना कफ़न साथ लेके चले सरकार के पास विधायकों को खरीदने के पैसे हैं पटरी ठीक करने के नहीं
3 साल से रेलवे मैं
न नौकरी मिली
न सफाई हुई
न रेल लाइन बिछी
न कोई नयी रेल चली
क्या हुआ
स्टेशन बेचे
3 गुना किराया हो गया
कांग्रेस ने रेल बनाई इसलिए रेल हादसे हो रहे हैं,
अगर रेल ही न होती तो थोड़ी न हादसे होते ?
तुम देशद्रोही लोग ऐसे ही मोदी को दोष देते रहते हो !
no point cribbing or sulking BJP winning all elections
yar muje ek baat samaj ni aayi ki ye audio kaha se aa gyi achanak se ..
mera mtlb ye audio conversation record kaha se ho gyi , kya gateman jaan bhuj ke record krega taaki JE , gangman , in sbki naukri chli jae ..
aur wese bhi ye log c-grade emplyee hote h , inhe phone bhi thik se chlaana ni aata to fir isne recording kese krli ….