Corporate Jokes (To make us light)
- 58228
- 1063
-
- Last Comment
This emails sent by my friend PR
3 PARROTS
A man wanted to buy his son a parrot as a birthday present.
The next day he went to the pet shop and saw three identical parrots in a cage.
He asked the clerk, "how much for the parrot on the right?
The owner said it was Rs. 2500.
“Rs. 2500.”, the man said. "Well what does he do?
“He knows how to use all of the functions of Microsoft Office 2000, responds the clerk.
“He can do all of your spreadsheets and type all of your letters.”
The man then asked what the second parrot cost.
The clerk replied, Rs. 5000, but he not only knows Office 2000,
but is an expert computer programmer.
Finally, the man inquired about the cost of the last parrot.
The clerk replied, “Rs. 10,000.”
Curious as to how a bird can cost Rs. 10,000, the man asked what this bird’s specialty was.
The clerk replies, "Well to be honest I haven’t seen him do anything.
But the other two call him " BOSS"!!
I am surprised that how come Govt of
India have not yet changed the name of Valentines Day as ‘Rajiv Gandhi Rastriya Pyaar Mohatsav Diwas’
जब राहुल गांधी पैदा हुआ तो डॉक्टर ने कहा कि " हम मा बेटे दोनों को बचा लेंगे पर देश को नहीं बचा पाएंगे
**
Didn’t Know GUNDAY was going to have special screening
in Indian Parliament before release
Signature Forgery!
Santa lost his cheque booklet.
He decided to go to the bank after two days to report.
The Bank manager said to him, "But I
warned you to be very careful with your cheque book because anyone can forge your signature."
Santa replied, "I am not a fool Sir, I have signed
all the cheques already, so, they won’t have space to forge my signature!"
*Love, Ideas and *
Knowledge are no one’s Personal Property.
They belong to a person
who expresses them in the “BestWay”
एक डॉक्टर साहब एक पार्टी में गए।
अपने बीच शहर के एक प्रतिष्ठित
डॉक्टर को पाकर लोगों ने उन्हें घेर
लिया।
किसी को जुकाम था तो किसी के
पेट में गैस, इसीलिए सभी मुफ्त की
राय लेने के चक्कर में डॉक्टर
के
पास पहुंच गए।
शिष्टाचारवश डॉक्टर साहब किसी
को मना नहीं कर पा रहे थे।
उसी पार्टी में शहर के एक नामी
वकील भी आए हुए थे, मौका मिलते
ही डॉक्टर साहब वकील साहब के
पास पहुंचे और
उन्हें एक ओर ले जाकर बोले, यार!
मैं तो परेशान हो गया हूं, सभी फ्री
में इलाज
कराने के चक्कर में हैं,
तुम्हें भी ऐसे लोग मिलते हैं क्या?
वकील- बहुत मिलते हैं।
डॉक्टर- तो फिर उनसे कैसे निपटते
हो?
वकील- बिलकुल सीधा तरीका है,
मैं उन्हें सलाह देता हूं जैसा कि वो
चाहते हैं, बाद में उनके घर बिल
भिजवा देता हूं।
यह बात डॉक्टर साहब को कुछ
जम गई,
अगले रोज उन्होंने भी
पार्टी में मिले कुछ लोगों के नाम
बिल बनाए और उन्हें
भिजवाने ही वाले थे कि तभी उनका
नौकर अन्दर आया और बोला,
साहब, कोई आपसे मिलना चाहता
है।
डॉक्टर- कौन है?
नौकर- वकील साहब का चपरासी
है, कहता है कल रात पार्टी में आपने
वकील साहब
से जो राय ली थी
उसका बिल लाया है।
1. Whatsapp मुर्गा 🐓🐓 …:
रोज सबेरे, “गुड मोर्निंग”
के मैसेज देना और
लोगो को ‘गुड मोर्निंग’ बोल कर
जगाना इनका प्रिय काम है।
2. Whatsapp बाबा :
ये सिर्फ भगवान के
ही मैसेज भेजते है और
प्रवचन करते फिरते है।
3. Whatsapp चोर 😎😎:
ये लोग दुसरो का
मेसेज forward करते है!
4 . Whatsapp देवदास 😋😋:
ये लोग हमेशा दर्द भरे और
निराशाजनक कविता भेजते है
और
अपना दुःख दुनिया को दिखाके
लोगों को भी दुखी करते है।
5. Whatsapp न्यूज रिपोर्टर 📰📰:
दुनिया में क्या चालू है,
ऐसी न्यूज ये लोगो को भेजते है।
6. Whatsapp विदुषक:
ये लोग उनकी जिंदगी में कितने
भी दुखी चाहे हो लेकिन सबको
reply करते है और मैसेज भेज
कर के हंसते रहते है ।
7. Whatsapp मौनी बाबा🙊🙊:
ये लोग चुपचाप मैसेज पढते है
और reply कभी नहीं करते है।
8. Whatsapp विचारक:
ये लोग अच्छे विचार अपने
मैसेज से लोगों तक पहुंचाने
का प्रयत्न करते है।
9. Whatsapp कवि और कवियित्री :
इनको कविता छोडके
कुछभी नहीं जमता है।
ये कविता भेज के लोगो
को बोर करते है।
10. Whatsapp चैटर📃:
इनको चैट के
बिना कुछ नहीं आता है
और जमता भी नहीं .,
Always online.
11. Whatsapp बन्दर🙈🙉🙊:
ये लोग reply में कुछ भी
नहीं बोलते है सिर्फ हा हा ……..
हि हि करते रहते है .
12 . Whatsap कलेक्टर👤👤👤:
ये लोग सिर्फ जाईन करते है
पर कभी मैसेज नहीं करत
सिर्फ ग्रुप जाईन कर घूमते है
तेरे पास भी कम नहीं, मेरे पास भी बहुत हैं,
लगता है ये परेशानियाँ आजकल फुरसत में हैं .
My boss and I are in a contest to lose weight. Today is my birthday. This is what he brought me.
Give that girl in the background a piece already! She’s been holding that fork for hours now!